Today Khaleda Zia Funeral, (द भारत ख़बर), ढाका/नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) भी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होंगे। भारत में जन्मीं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं खालिदा जिया का मंगलवार सुबह 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और बीते काफी समय से बीमार थीं। खालिदा बांग्लादेश की दो बार पीएम रहीं।
ये भी पढ़ें : Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व पीएम के निधन पर पीएम ने जताया शोक
एक आधिकारिक बयान के अनुसार खालिदा जिया (Khaleda Zia) का अंतिम संस्कार राजधानी ढाका (Dhaka) में किया जाएगा और जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्री भी इस दौरान ढाका में उपस्थित रहेंगे। खालिदा जिया का जन्म 1945 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। उन्होंने बांग्लादेश में सैन्य शासन के बाद लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें : Bangladesh News: भारत को लेकर हमेशा टकराव वाला रहा खालिदा जिया का रुख

