सीमा हैदर: सीमा हैदर (Seema Haider) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पहलगाम हमले के बाद देशभर में उसे वापस पाकिस्तान भेजने की मांग तेज हो गई है। इस बीच सीमा की बहन रीमा हैदर का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसे सीमा के पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो में रीमा रोते हुए सीमा से पाकिस्तान लौटने की अपील कर रही है।
“सीमा, अपने बच्चों का सोचो”
वीडियो में रीमा हैदर कहती है,
“सीमा तुमने कभी तो अपने परिवार से प्यार किया होगा। जब भारत तुम्हें भेजना चाहता है तो तुम क्यों नहीं आना चाहती? तुम्हारे बच्चे वहां सुरक्षित नहीं हैं। गुलाम हैदर भाई तुम्हें माफ कर देंगे। कोई कुछ नहीं कहेगा, बस वापस आ जाओ।”
मोदी और योगी से भी की अपील
रीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है। वह कहती हैं,
“जब वीजा पर आए लोगों को वापस भेजा जा सकता है, तो सीमा को क्यों नहीं? वह चार बच्चों को गैरकानूनी तरीके से भारत लाई है। उसका कोई तलाक भी नहीं हुआ है। हमारी मदद कीजिए। हम बहुत बेबस हैं।”
सीमा ने साधी चुप्पी, दो हफ्तों से नहीं पोस्ट किया वीडियो
जहां एक ओर बहन की अपील वायरल हो रही है, वहीं दूसरी ओर सीमा हैदर ने इस मुद्दे पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सीमा पिछले दो हफ्तों से यूट्यूब पर कोई वीडियो पोस्ट नहीं कर रही है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मौजूदा विवाद को लेकर चिंतित है।
कौन है सीमा हैदर?
साल 2023 में सीमा हैदर नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई थी, अपने चार बच्चों के साथ। उसने नोएडा निवासी सचिन मीणा से विवाह किया और यहीं बस गई। दोनों का एक नवजात बच्चा भी है। सीमा ने कई बार कहा है कि वह भारत में रहना चाहती है, क्योंकि गुलाम हैदर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
क्या सीमा को वापस भेजा जाएगा?
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और इस मामले में सरकार का अगला कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। फिलहाल सीमा हैदर के वकील ने भी कहा है कि वह कानूनी रास्ता अपनाकर भारत में रहने की कोशिश कर रही हैं।