Murder in Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव पिथडावास में शुक्रवार देर रात विवाह समारोह के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। मामूली कहासुनी के बाद हुई इस वारदात में 3 से 4 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से एक गोली युवक की गर्दन में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मची अफरा तफरी: बता दे वारदात के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।Murder in Haryana
कहासुनी के बाद फायरिंग: पुहिस ने बताया कि मृतक की पहचान गांव बधराना निवासी 28 वर्षीय इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है, जो पिथडावास गांव में अपने परिचित के लग्न समारोह में शामिल होने गया था। बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे। इंद्रजीत ने उन्हें माहौल खराब न करने की सलाह दी, जिस पर कहासुनी हो गई।
लगाया जाम: एक युवक ने गुस्से में आकर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही इंद्रजीत जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रात में कार्यक्रम जैसे-तैसे संपन्न हुआ, लेकिन सुबह परिजन जब पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचे तो पुलिस अधिकारियों की देरी से नाराज होकर उन्होंने रामपुरा थाने के बाहर गोपाल देव चौक पर जाम लगा दिया। जाम के कारण रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और जाम खुलवाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक इंद्रजीत मोटर पंखे की मरम्मत का काम करता था। उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और उसकी तीन साल की एक बेटी है। परिवार में छोटा भाई सेना में कार्यरत है। थाना रामपुरा प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आपसी कहासुनी का पाया गया है।Murder in Haryana
पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है, जबकि गांव में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Murder in Haryana
