आने वाले दो दिन पहाड़ों में बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में होगी बारिश
Weather Update (द भारत ख़बर), नई दिल्ली : उत्तर भारत में आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे जहां पूरे क्षेत्र के मौसम में बदलाव आएगा वहीं पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का क्रम जारी रह सकता है। ज्ञात रहे कि इस साल अभी तक उत्तरी भारत के मैदानी राज्यों में अच्छी बारिश नहीं हुई है। अभी तक कई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं लेकिन मौसम विभाग के अनुसार वह कमजोर थे जिसके चलते बारिश नहीं हो पाई। इस बार मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इस तरह रहेगा पहाड़ी राज्यों में मौसम
मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी होगी और कई जगह भारी बारिश भी हो सकती है। कई क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के अधिक सक्रिय होने के कारण पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात और मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा होने का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दिन भी तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। 24 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की वर्षा व हिमपात की संभावना है। 25 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 26 और 27 जनवरी को एक बार फिर तेज वर्षा और हिमपात के आसार हैं।
पंजाब, हरियाणा, यूपी में बारिश
मौसम के इस बदलाव से एक तरफ जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी वहीं पंजाब, हरियाणा और यूपी में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। हरियाणा और पंजाब में आज रात से बारिश की संभावना बन रही है। वहीं यूपी में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। कृषि विशेषज्ञों ने बताया है कि यदि हल्की से मध्यम बारिश होती है तो यह गेहूं, सरसों आदि फसलों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी लेकिन यदि बारिश के साथ तेज हवाएं चलती हैं तो इससे फसलें गिरने की सभावना भी ज्यादा होगी जोकि नुकसानदायक हो सकती है।

