नई दिल्ली. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीबीआई रेड के 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन एजेंसी अभी तक नहीं बता पाई है कि मेर घर से उन्हें क्या मिला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से जितने आरोप लगाए गए सब झूठे हैं. सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भी इनकी सरकार है वहां सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए. ये अनपढ़ लोग सभी को अनपढ़ बनाना चाहते हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज सुनने में आ रहा है कि BJP ने शराब को छोड़ स्कूल का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है. पहले तो ये शराब- शराब बोलते रहे. तथाकथित घोटाले की जांच सीबीआई ने की. वहां से कुछ नहीं निकला तो कह रहे हैं कि स्कूल बनाने में घोटाला हुआ है.
रेड के 10 दिन हो गए
डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे घर में रेड पड़ी पर कुछ नहीं निकला. रेड के 10 दिन हो गए लेकिन कुछ नहीं बता रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि मेरे घर से स्कूलों के नक्शे और काग़ज़ निकले होंगे. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अनपढ़ गंवार लोगों की पार्टी है और ये चाहते हैं कि पूरा देश अनपढ़ गंवार रहे. मेरे स्कूलों की जांच करो लेकिन ये भी जांच करो कि 2014 से सरकारी स्कूल देश भर में क्यों बंद हो रहे हैं. आज देश के 80% बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. दिल्ली ने देश और पूरी दुनिया को सरकारी स्कूलों को लेकर एक कॉन्फिडेंस दिया है.
क़रीब 12000 प्राइवेट स्कूल खुले हैं
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे इनके मॉडल पर सवाल उठने लगेगा कि सरकारी स्कूलों को बंद करो. 2015 से 2021 तक 72747 सरकारी स्कूल इनके राज में बंद कराए गए हैं. केवल सितंबर 2018 सितंबर 2018 के दौरान 51 हज़ार स्कूल बंद हुए हैं. अकेले 26 हज़ार यूपी में सरकारी स्कूल बंद किये गए हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश में 22 हज़ार सरकारी स्कूल बंद हुए हैं. वहीं, क़रीब 12000 प्राइवेट स्कूल खुले हैं. सब इनके नेताओं के हैं. ये है इनके स्कूलों का मॉडल.
क्या निकला cm के ऑफिस में cbi गयी तो थी
सिसोदिया ने कहा कि इससे पहले जितनी रेड हुई उसमें क्या निकला? हमने 2015 से 700 नई स्कूल बिल्डिंग बनाई है. देखते ही लगे कि शानदार स्कूल है. हमने टिन- टप्पर वाले स्कूल नहीं बनवाये. ये देश के बच्चे हैं. सरकार की ज़िम्मेदारी है कि बच्चे पढ़ें. ये आपका मिशन प्राइवेट स्कूल नहीं हैं. cbi तो इनके बहाने हैं, ये चाहते हैं कि स्कूल बंद हो. डिप्टी सीएम ने कहा कि ये 6 साल पहले चंदे में गड़बड़ी बता रहे थे. क्या निकला cm के ऑफिस में cbi गयी तो थी.
