रांची. जाना था जापान पहुंच गये चीन. झारखंड की सियासत पर यह फिल्मी गाना बिल्कुल सटीक बैठ रहा है. गुरुवार से शुरू हुई राजनीतिक कवायद हर पल बदलती रही. शुक्रवार को सुबह शाम सीएम आवास पर सर्वदलीय दलों की बैठक हुई. बैठक में जो कुछ तय हु्आ विधायक बाहर आकर उसे पूरे आत्मविश्वास से इनकार करते रहे. पूरा माहौल छत्तीसगढ़ को लेकर बना. लेकिन रवानगी खूंटी की ओर हो गयी. सीएम हेमंत सोरेन के साथ जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के सभी विधायक खूंटी गेस्ट हाउस पहुंच गये हैं. सीएम समेत सभी विधायक लतरातू डैम का लुत्फ उठा रहे हैं.
सुबह 10 बजे ही सीएम आवास पर जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया. करीब डेड़ बजे तक दोनों दलों के ज्यादातर विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके थे. लेकिन ज्यादातर विधायकों की कार में लगेज यानि सूटकेश नजर आने लगे. जिसके बाद विधायकों से मीडिया की ओर से सवालों की बौछार हो गयी. विधायक पहुंचते रहे और उनकी कार की डिक्की में रखा सामान मीडिया के कैमरों मे कैद होता रहा.
इसी बीच कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह की कार की डिक्की बाहर से खुल गयी. जिसके बाद लगेज और सूटकेश की तस्वीरें कैद हो गयी. यह सब देखकर विधायक भड़क गयी. उन्होंने मीडिया पर कार की डिक्की खोलने का आरोप लगाया. जबकि उन्हें बताया गया कि कार की डिक्की खुद खुल गयी है. जिसके बाद मामला साफ हो गया कि विधायक जल्द रांची से बाहर जाने वाले हैं.
विधायकों की रवानगी को लेकर विधानसभा के अंदर तीन बसें लगी थी. जिसपर सवार होकर विधायक खूंटी की ओर निकल गये. हालांकि खूंटी जाने की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि अगर जल्द राजभवन पहुंचने की जरूरत हुई तो आसानी से जल्द वापस राजधानी भी लौटा जा सकता है.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बताया कि शुक्रवार देर शाम ही राजधानी से बाहर जाने का फैसला हो गया था. लेकिन जाना कहां है इसको लेकर पूरी तरह खामोशी बरती गयी. लेकिन जैसे ही सीएम आवास से बसें बाहर निकलीं. खूंटी में गुजने वाले वीकेंड का भी खुलासा हो गया.
