School Holiday: दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। जिले में 23 जनवरी, शुक्रवार को सर छोटूराम जयंती एवं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में राजपत्रित अवकाश रहेगा। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी स्कूल प्राचार्यों और स्कूल मुखियाओं को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि 23 जनवरी को किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में शैक्षणिक या गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्कूल द्वारा इस आदेश की अवहेलना की जाती है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त विभागीय और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में पूरी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल मुखिया की होगी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी क्लस्टर मुखियाओं को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में 23 जनवरी को राजपत्रित अवकाश सुनिश्चित करवाएं। इसके साथ ही कलेक्टर मुखियाओं को आदेश दिए गए हैं कि यदि किसी स्कूल में छुट्टी संबंधी आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजी जाए।
गौरतलब है कि हरियाणा में सर छोटूराम जयंती एवं बसंत पंचमी के अवसर पर हर वर्ष 23 जनवरी को राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाता है। इसी क्रम में महेंद्रगढ़ जिले में भी यह छुट्टी लागू रहेगी। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि यह अवकाश सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा।

वहीं, सिरसा सहित कई ज़िलों में भी कई निजी स्कूलों द्वारा पहले ही बच्चों और अभिभावकों को 23 जनवरी की छुट्टी को लेकर संदेश भेजे जा चुके हैं। स्कूलों की ओर से व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से अवकाश की सूचना दी गई है, जिससे बच्चों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के इस फैसले का स्वागत किया है।

