नई दिल्ली: हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर भारत में पहाड़ों से मैदानों तक बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मौसम में बदलाव को लेकर चेतावनी जारी की है। आठ नवंबर तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। वहीं 4 नवंबर को राज्य में कई जगह हल्की बारिश व हिमपात हुआ। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी मंगलवार को इसी तरह का मौसम रहा, जिससे हरियाणा व पंजाब और आसपास के राज्यों में दोपहर बाद ठंड में हल्की बढ़ोतरी महसूस की गई। ऐसे मौसम से तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है और मौसम में तेज गति से बदलाव को लेकर चेतावनी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से घना स्मॉग शहर रहा। आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने की संभावना है। आईएमडी अधिकारियों ने उत्तर भारत के लोगों को मौसम के हालात देखकर ही घर से दूर जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि तथा तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार लगभग 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती है।

